---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, एक पारी से जीता मुकाबला

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 140 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने पहली बार घरेलू सरजमीं पर जीत हासिल की. भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया. आइए मैच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 4, 2025 14:28

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पारी और 140 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने पहले ही दिन से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर रखा था. अंत में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा.

वेस्टइंडीज ने बनाए थे 162 रन

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की थी. टीम ने 44.1 ओवर में 162 रन बनाए थे। टीम की ओर से जस्टीन ग्रीव्स ने 48 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी. वह पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

---विज्ञापन---

पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने विशाल स्कोर बना दिया. टीम ने 128 ओवर में 448 रन बनाकर 5 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी थी. भारत की ओर से केएल राहुल ने 197 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 100 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 210 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 176 गेंदों में 104 रन बनाए.

---विज्ञापन---

146 रनों पर सिमट गई वेस्टइंडीज की दूसरी पारी

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में भी खराब बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 74 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संन्यास के बारे में सोच रहे मिचेल मार्श, खुद किया अजीबोगरीब वजह का खुलासा!

गेंदबाजी में चमके सिराज

गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज चमके. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. वहीं इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप यादव ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: Indian Team Announcement for AUS Tour Live: तिलक वर्मा की भी लग सकती है लॉटरी! पाकिस्तान को पीटने का मिलेगा इनाम?

First published on: Oct 04, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.