भारतीय महिला टीम के लिए अच्छी खबर फिलहाल यह है कि दोनों ही सलामी बल्लेबाज मैदान पर सेट नजर आ रही हैं और खुलकर बल्लेबाजी कर रही हैं. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 16 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 82 रन बना लिए हैं.
India vs Australia Live Score, Women’s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है तो वहीं टीम इंडिया को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया पिछली हार को भुलाकर जीत पटरी पर लौटना चाहेगी. ये मुकाबला एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
महिला वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 59 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि टीम इंडिया को महज 11 मैचों में जीत मिल पाई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी नजर आ रहा है. जहां टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है.
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की है. 10 ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं. स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 28 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रही है. वहीं अब तक प्रतिका रावल ने 26 रन बनाए हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8 ओवरों के बाद बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अब बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अब दबाव में नजर आ रही हैं.
भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतकी है. जहां पर टीम ने पहले 4 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए सिर्फ 15 रन ही बनाए हैं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल दोनों ही संभल कर खेल रही हैं.
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया अब पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखाई देगी.
भारतीय फैंस की नजरें कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना पर रहेंगी. अभी तक इस टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में अगर टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो इन दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन बेहद जरूरी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और एक भी मैच में टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है.