Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 25 सितंबर को भारतीय दल का ऐलान किया. भारतीय टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखाया था. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को भी मौका मिला है. लेकिन अगरकर का ये फैसला पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को पसंद नहीं आया है. उन्होंने जस्सी के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं.
जसप्रीत बुमराह के सेलेक्शन पर उठाए सवाल
पठान का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए और उनकी जगह पर किसी युवा तेज गेंदबाज को भविष्य के तौर पर मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन दो टेस्ट मैचों में एक युवा तेज गेंदबाज को न खिलाना एक मौका गंवाने जैसा लगता है, लेकिन टीम की यही दिशा है. अगर मैं चयनकर्ता या मैनेजर होता, तो मैं जरूर एक युवा तेज गेंदबाज को मौका देने की कोशिश करता, उनके विकास पर ध्यान देता, न कि सिर्फ तेज नतीजों पर. बुमराह टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो शानदार है.
पठान को लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज की जगह किसी नए युवा तेज गेंदबाज को मौका देना चाहिए था.
आठ अच्छे तेज गेंजबाजों का समूह तैयार करने की जरूरत
पठान ने भविष्य पर बात करते हुए कहा कि भारत को तीन या चार नहीं बल्कि आठ अच्छे तेज गेंदबाजों के समूह की जरूरत है. अक्षर की वापसी से टीम मजबूत हुई है. जब अक्षर वाशिंगटन और जडेजा के साथ खेलते हैं, तो टीम की बल्लेबाजी में गहराई आती है. क्या इसका मतलब यह है कि कुलदीप यादव फिर से टीम से बाहर हो सकते हैं? मैं उन्हें खेलते हुए जरूर देखना चाहूंगा, लेकिन घरेलू परिस्थितियों में आमतौर पर केवल दो तेज गेंदबाज ही खेलते हैं, इसलिए उनकी जगह पक्की नहीं है.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का दल
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम