---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, इस कारनामे से बस इतने कदम हैं दूर

KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा. राहुल इस साल टेस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब एक बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 15 रन दूर हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 13, 2025 11:46
KL Rahul
KL Rahul

India vs South Africa, KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया करीब 6 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. वहीं, इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. राहुल इस साल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब टेस्ट क्रिकेट में एक धांसू रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं.

केएल राहुल अपने नाम करेंगे बड़ी उपलब्धि

टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन इस 2025 में वो अपने बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे हैं. राहुल ने अब तक भारत के लिए खेले 65 टेस्ट मैचों की 114 पारियों में 36.55 की औसत से 3985 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, अब राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 15 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लेंगे.

---विज्ञापन---

इसी के साथ राहुल इस मुकाम तक पहुंचने वाले 18वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, चेतेश्वर पुजारा, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, मोहिन्दर अमरनाथ, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर भी यह कारनामा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बेइज्जत होने से बाल-बाल बचा पाकिस्तान, ट्राई सीरीज के लिए इस्लामाबाद पहुंची जिम्बाब्वे की टीम

2025 में राहुल का शानदार प्रदर्शन

राहुल ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 53.21 की औसत से कुल 754 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारी खेली हैं. ऐसे में राहुल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 23.38 की औसत से 369 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें- NZ vs WI: कहर बनकर टूटे जैकब डफी, रॉबिन्सन ने मचाया बल्ले से धमाल, न्यूजीलैंड ने 2-1 से की सीरीज सील

First published on: Nov 13, 2025 11:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.