---विज्ञापन---

IND vs SA: बल्लेबाजों का होगा हल्ला या गेंदबाजों की बोलेगी तूती, तीसरे टी-20 में कैसा खेलेगी पिच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। पहले टी-20 में मिली जीत के बाद दूसरे मैच में सूर्यकुमार एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा था।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 12, 2024 08:53
Share :
IND vs SA Pitch Report

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। पहले टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय बैटिंग ऑर्डर दूसरे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। हालांकि, टीम के गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया था, पर वह हार को टालने में नाकाम रहे थे।

कैसी रहेगी तीसरे टी-20 मैच में पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। सेंचुरियन के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच में काफी उछाल देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। हालांकि, बाउंस होने के कारण तेज गेंदबाज इस मैदान पर खूब महफिल लूट सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदे का सौदा हो सकता है। पिच में नमी होने के कारण फास्ट बॉलर्स इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

सुपरस्पोर्ट पार्क ने अब तक कुल 16 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 7 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। सेंचुरियन के इस ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 175 का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 157 का है। इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 259 रन लगाए थे, जो सुपरस्पोर्ट पार्क का अब तक का सर्वाधिक स्कोर भी है। श्रीलंका के खिलाफ प्रोटियाज इसी ग्राउंड पर 126 रन का बचाव करने में भी सफल रह चुके हैं।

सेंचुरियन में होगी बढ़त लेने की जंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में सीरीज में बढ़त लेने के लिए जोरदार जंग होगी। पहले टी-20 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत का स्वाद चखा था। हालांकि, सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने कमबैक करते हुए 3 विकेट से मैदान मारा था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 12, 2024 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें