---विज्ञापन---

IND vs SA: डरबन में होगी चौके-छक्कों की बारिश या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानें पहले T20I में कैसी खेलेगी पिच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा प्लेयर्स के पास इस सीरीज में छाप छोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 6, 2024 15:54
Share :
IND vs SA 1st T20I

IND vs SA 1st T20I Pitch Report: टेस्ट क्रिकेट में शर्मसार होने के बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट के रोमांच की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। विदेशी सरजमीं पर बतौर कप्तान सूर्या का यह पहला टेस्ट होगा। साउथ अफ्रीका की धरती पर जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी धांसू प्रदर्शन के साथ अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। वहीं, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप और आवेश खान भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगे।

कैसी खेलेगी डरबन की पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर 8 नवंबर को खेला जाएगा। किंग्समीड पर अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है। वहीं, 9 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी पहले टी-20 में टॉस काफी अहम किरदार निभा सकता है। डरबन के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। ग्राउंड पर अच्छा बाउंस होने की वजह से फास्ट बॉलर्स बल्लेबाजों के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

किंग्समीड पर पहली पारी का औसतन स्कोर 153 रन रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 135 का है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में बनाया था। कंगारू टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन ठोके थे। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। कंगारुओं ने 191 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में चेज कर डाला था। हालांकि, किंग्समीड पर आजतक 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य चेज नहीं हो सका है।

युवा खिलाड़ियों के पास शानदार मौका

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सिलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह के पास बल्ले से अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए विजयकुमार वैशाख के पास भी साउथ अफ्रीका की कंडिशंस में जोरदार प्रदर्शन करने का चांस होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 06, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें