India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी भी तैयार हैं। ये महामुकाबला आज यानी 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान पहले मैच की हार को भुलाकर इस मैच को जीतकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगा। वहीं, इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाबर आजम पर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा आरोप लगाया है।
उमर अकमल ने बाबर पर लगाया आरोप
बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और न ही टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत पाई थी। बाबर आजम पर लगातार आरोप लगता रहता कि वे टीम के लिए नहीं बल्कि खुद के आंकड़े सुधारने के लिए खेलते हैं। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर अकमल ने बाबर आजम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ” बाबर लगभग पांच साल तक सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे और उन्होंने अपनी पसंद और नापसंद के कारण कभी भी बेंच स्ट्रेंथ बनाने की कोशिश नहीं की।”
Woh mujhe moqa deta mein finish karta . Umar Akmal pic.twitter.com/fiABJCKYe6
— iffi Raza (@Rizzvi73) February 21, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: क्या भारत से हारकर सच में बाहर हो जाएगा पाकिस्तान? समझें पूरा समीकरण
आगे उमर अकमल ने कहा कि “उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और पांच साल तक जब वह कप्तान थे तो उन्होंने कभी भी मजबूत बेंच बनाने की कोशिश नहीं की, क्योंकि केवल अच्छे बैकअप खिलाड़ियों वाली टीमें ही सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं।”
#NavjotSinghSidhu reveals how Virat Kohli converts his solid starts into big scores and shares valuable advice for Babar Azam#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | SUN, 23rd FEB, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1! pic.twitter.com/vjTWl4x34Q
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
कीवी टीम के खिलाफ खेली थी धीमी पारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेला था। इस मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 260 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी। बाबर की ये धीमी गति की पारी कहीं न कहीं टीम के लिए हार का कारण बनी थी, इसको लेकर बाबर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: महामुकाबले से पहले लाइव शो में वसीम अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक, देखें VIDEO वायरल