10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा. शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान आयुष म्हात्रे 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. म्हात्रे मोहम्मद सय्याम की गेंद पर कैच आउट हुए. भारत का स्कोर पर फिलहाल 10 ओवर में दो विकेट पर 78 रन है.
IND vs PAK U19 Asia Cup Live Today Cricket Match Score and Updates: सुपर संडे पर क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. आज यानी 14 दिसंबर को U19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है और अब जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को बड़े अंतर से हराया था, वहीं पाकिस्तान ने मलेशिया को करारी शिकस्त दी.
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह लगभग पक्की करने के लिए एक और जीत हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
IND U19 vs PAK U19: कहां देखें लाइव?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 10 बजे टॉस होगा. भारत में इस हाई वोल्टेज मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएग. इसके अलावा, फैंस सोनीलिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
IND U19 vs PAK U19: किसने जीता है आखिरी मैच?
अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपने पिछले मैचों में बड़ी जीत दर्ज करके आ रही हैं. भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों के भारी अंतर से हराया था, जबकि पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रनों से मात दी थी. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 171 रन ठोक दिए थे, वहीं पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास ने 177 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था.
IND U19 vs PAK U19: दोनों टीमों की संभावित खिलाड़ी XI
भारत U19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.
पाकिस्तान U19: समीर मिन्हास, अली रजा, उस्मान खान, नकाब शफीक, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, दानियाल अली खान, हुजैफा खान, अली रजा, अहमद हुसैन.
IND U19 vs PAK U19: हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 11 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं एक मैच टाई रहा. आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
मैच के पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ…
वैभव सूर्यवंशी भले ही सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे का तूफान जारी है. म्हात्रे जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं और 21 गेंदों में 37 रन ठोक दिए हैं. पहले 6 ओवरों में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 52 रन हो गया है.
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बनाकर मोहम्मद सय्याम की गेंद पर आउट हो गए. भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
पहले ओवर में सिर्फ एक रन आने के बाद भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने दूसरे ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर कुटाई की. म्हात्रे ने दूसरे ओवर में दो चौके और एक छक्के के साथ कुल 15 रन बोटरे. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपना खाता खोला.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे हैं. वहीं, पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज अली रजा पहला ओवर फेंक रहे हैं.
बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मुकाबला लगभग 45 मिनट देर से शुरू हो रहा है, इसलिए ओवरों में कटौती की गई है. अब मैच पूरे 98 ओवर का होगा, यानी अब एक पारी में 50 की बजाय 49 ओवर की होगी.
उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान.
दुबई में बारिश रुक चुकी है और टॉस कर लिया गया है. पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
Farhan Yousaf wins the toss and Pakistan will field first in this blockbuster clash! 🪙#dpworldmensu19asiacup2025 #indvpak #acc pic.twitter.com/MXEg76zqUn
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 14, 2025
दुबई में बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच में देरी हो गई है. ताजा अपडेट के अनुसार, अब मुकाबला भारतीय समायनुसार सुबह 10.50 बजे से शुरू होगा. यानी अब कुछ ही देर में टॉस हो सकता है.
दुबई में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है. ऐसे में मैच अब निर्धारित समय यानी सुबह 10:30 बजे से शुरू नहीं हो पाएगा. फिलहाल कम से कम आधे से एक घंटे की देरी की संभावना है, लेकिन अगर बारिश ज्यादा बढ़ी तो मैच में और देरी भी हो सकती है.
अंडर 19 एशिया कप 2025 में अब सभी 8 टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, ग्रुप ए में फिलहाल पाकिस्तान की टीम टॉप पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम बेहतरीन नेट रनरेट के चलते भारत से ऊपर है. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका नंबर एक के स्थान पर है.
दुबई में बारिश कारण टॉस में देरी हो रही है. बारिश के कारण पिच कवर्स से ढकी हुई है. बारिश रुकने के बाद जल्द ही टॉस किया जाएगा.
ACC Men's U19 Asia Cup 2025Toss delayed due to rain between Pakistan U19 and India U19 at ICC Academy, Dubai.#pakvind | #pakistanfuturestars | #u19asiacup pic.twitter.com/04Xqszz6WB
— PCB Live Scores (@TheRealPCB_Live) December 14, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस सुबह 10 बजे होना है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वनडे मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान ने 11 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा है.
वहीं, अंडर-19 एशिया कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 बार भिड़ंत हुई है. इनमें पाकिस्तान को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत ने 4 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
भारत U19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.
पाकिस्तान U19: समीर मिन्हास, अली रजा, उस्मान खान, नकाब शफीक, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, दानियाल अली खान, हुजैफा खान, अली रजा, अहमद हुसैन.
ये भी पढ़ें-IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी फिर उड़ाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां! पिछली बार की थी जमकर कुटाई
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सबकी नजरें एक बार फिर 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी. वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. वैभव ने 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. अब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी धमाल मचाने उतरेंगे. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
भारतीय U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.
पाकिस्तानी U19 टीम: उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन.
ये भी पढ़ें- U19 Asia Cup: आज भारत-पाकिस्तान मैच में जारी रहेगा No Handshake विवाद? ICC ने की बड़ी मांग
भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है और अब जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.










