---विज्ञापन---

खेल

IND Vs NZ: कीवी टीम को मात देने के लिए तैयार रोहित ब्रिगेड, जानें कैसे फ्री में देख सकते हैं सीरीज

IND vs NZ:न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ गई है। टीम इंडिया की कोशिश इस सीरीज में जीत हासिल करके WTC पॉइंट टेबल में अपनी बढ़त और ज्यादा बढ़ाने की होगी। वहीं, न्यूजीलैंड भी इस सीरीज में टीम इंडिया को हैरान करना चाहेगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Oct 13, 2024 22:20

क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे मोहम्मद शमी?

View Results

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कोशिश फिर से क्लीन स्वीप करने की होगी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं, न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया के पास पहले ही मैच से न्यूजीलैंड पर हावी होने का मौका है। आइये जानते हैं फैंस इस सीरीज के मैच को कहां पर फ्री में देख सकते हैं।

जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

16 अक्‍टूबर से भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्‍ट सीरीज के मुकाबले बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे। टॉस सुबह 9 बजे शुरू होगा।

---विज्ञापन---

 

टेस्‍ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्‍ट: 16 से 20 अक्‍टूबर बेंगलुरु (एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम)
दूसरा टेस्‍ट: 24 से 28 अक्‍टूबर पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
तीसरा टेस्‍ट: 1 से 5 नवंबर मुंबई (वानखेड़े स्‍टेडियम)

यहां पर फ्री में देख सकते हैं मैच

इस टेस्‍ट सीरीज के मैच स्‍पोर्ट्स 18 पर लाइव पर आएंगे। इस सीरीज के मैच आप जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा आप DD स्पोर्ट्स पर भी मैच देख सकते हैं। मैच से जुड़ी पल पल की अपडेट आपको न्यूज24 पर भी मिलेगी।

 

न्यूजीलैंड की टेस्‍ट टीम

टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

ट्रैवलिंग रिजर्व

हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

First published on: Oct 13, 2024 10:20 PM

संबंधित खबरें