---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास वीरेंद्र सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका, बन सकते हैं एलीट लिस्ट का हिस्सा

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब उनकी निगाह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल करने की होगी। वहीं, इस सीरीज में वो एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Oct 14, 2024 20:43

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया अपनी तैयारी कर रही है। इस सीरीज के लिए दोनों देशों ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 5 छक्के लगा देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में नए सिक्सर किंग बन जाएंगे। दरअसल, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के मारे हैं।

---विज्ञापन---

 

वहीं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 104 मैचों में 91 छक्के मारे हैं। ऐसे में अगर रोहित इस सीरीज में 5 छक्के लगा देते हैं तो वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल जाएंगे। रोहित शर्मा पहले ही वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में अब उनके पास टेस्ट क्रिकेट में भी टॉप पर आने का मौका है।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

वीरेंद्र सहवाग 91 छक्के
रोहित शर्मा 87 छक्के
एमएस धोनी 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर 69 छक्के
रवींद्र जडेजा 66 छक्के

टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है ये सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया इस समय पहले नंबर पर है। पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए टीम इंडिया इस सीरीज को 3-0 से जीतना चाहेगी।

 

टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर भारत को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाह इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।

First published on: Oct 14, 2024 08:43 PM

संबंधित खबरें