Rachin Ravindra: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी को लेकर अपने मन की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह जोड़ी दुनिया की सबसे अनुभवी और घातक जोड़ियों में से एक है और इन दोनों की वजह से भारत टेस्ट क्रिकेट में अजेय टीम है।
दोनों स्पिनर ने मिलकर 800 से अधिक टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रवींद्र ने कहा कि इस तरह के अनुभवी स्पिनरों का सामना करने में उन्हें दिक्कत होती है। उन्होंने कहा, ‘वे लंबे समय तक एक एरिया में गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। मेरा मतलब है आप दो स्पिनरों को देखते हैं जो लगातार खेलते हैं। अश्विन और जडेजा दोनों बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं। आप जानते हैं कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जिससे विपक्षी टीम के लिए परिस्थितियां थोड़ी कठिन हो जाती हैं।’
STORY | New Zealand’s Rachin Ravindra prepares for ‘home’ Test in Bengaluru
READ: https://t.co/evT3hAEL8m pic.twitter.com/U8O8xlSoQL
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
भारत को हराना काफी मुश्किल है- रचिन
पिछले कुछ सालों को देखा जाए तो अश्विन और जडेजा ने ऐतिहासिक रूप से भारतीय पिचों पर दबदबा बनाया है, जहां स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने की उनकी क्षमता ने मेहमान टीमों को संघर्ष करने पर मजबूर किया है। रचिन ने कहा कि आगामी सीरीज में न्यूजीलैंड की सफलता इस स्पिन जोड़ी को बेअसर करने की उनकी क्षमता पर निर्भर करेगी, जो कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है। खासकर हाल ही के सालों में भारत के घरेलू मैदानों पर दबदबे को देखते हुए। भारत का घरेलू रिकॉर्ड दिखाता है कि उन्हें यहां हराना कितना मुश्किल है।
NZ ready to put up ‘strong fight’ against ‘accomplished’ Ashwin, Jadeja: Rachin Ravindra
· Ahead of the three-match Test series against India, Rachin Ravindra feels that facing accomplished spinners Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja will be a challenging task for the… pic.twitter.com/MoIx7WTAPO
— IANS (@ians_india) October 14, 2024
श्रीलंका से सीरीज हारकर भारत आई है कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारकर आई है। टीम ने इसके अलावा एक टेस्ट अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेला, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि रवींद्र को भरोसा है कि कीवी टीम श्रीलंका से मिली हार से सबक लेगी और भारतीय परिस्थितियों में अच्छा करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हमने श्रीलंका सीरीज के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हमने बहुत कुछ सीखा है और हम कोशिश करेंगे कि वो गलतियां भारत में ना हों।’
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी