IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे मैच के दूसरे दिन कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 143 रन की लीड हासिल कर ली है। इस टेस्ट सीरीज में अभी तक स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है। बांग्लादेश टेस्ट मैच में जरूर तेज गेदबाजों ने अपना दम दिखाया था, लेकिन इसके बाद पुणे और अब मुंबई में स्पिनर्स का ही बोलबाला देखने को मिला है। इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज में 55 साल पुराना रिकॉर्ड रिकॉर्ड टूट गया है।
स्पिनर्स ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
मुंबई टेस्ट मैच में भी पिच ने स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद की है। इसी वजह से ये सीरीज भारत में अब तक खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ये एक ऐसी सीरीज बन गई है, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। इस सीरीज में स्पिनर्स ने 71 विकेट लिए है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1969 में हुई सीरीज के दौरान स्पिनर्स ने 69 विकेट लिए थे।
1% chance of grabbing that and No.9️⃣9️⃣ just knew how to! 🤯
---विज्ञापन---Ash Anna Supremacy 🫡#PlayBold #INDvNZ
pic.twitter.com/QMFxABwt36— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 2, 2024
इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए हैं। उन्होंने 16 विकेट लिए हैं। सुंदर पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बने थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। वहीं, 3 विकेट के साथ मिचेल सेंटनर तीसरे नंबर हैं। मुंबई टेस्ट मैच में चोट की वजह से मिचेल सेंटनर नहीं खेल रहे हैं।
भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने इन सीरीज में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड | 71 विकेट (साल 2024) |
भारत बनाम न्यूजीलैंड | 69 विकेट (साल 1969) |
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 66 विकेट (साल 1956) |
भारत बनाम न्यूजीलैंड | 65 विकेट (साल 1976) |
भारत बनाम श्रीलंका | 64 विकेट (साल 1993) |
मुंबई टेस्ट मैच में दिखा जडेजा का जलवा
मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला हैं। उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अभी तक 52 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। वहीं, एजाज पटेल और सुंदर ने भी मुंबई टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भी पहली पारी में 5-5 विकेट लिए हैं।
Caught and bowled!
R Ashwin gets his third wicket of the innings 👏👏
New Zealand 8⃣ down
Live – https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ashwinravi99 pic.twitter.com/eWHmweBHos
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024