IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच पुणे और मुंबई में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए ये दौरा इतना आसान नहीं रहने वाला है। इस सीरीज में उन्हें भारत की स्पिन गेंदबाजी से पार पाना होगा। वहीं, एक भारतीय गेंदबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में ये गेंदबाज बेंगलुरु टेस्ट मैच में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
टीम इंडिया दिग्गज आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट मैच 2012 में खेला था। इसके बाद उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 17 पारियों में 15.43 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने तीन बार 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं। अश्विन दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
R Ashwin has never gone wicketless in an innings against New Zealand. He has bagged fifers 5 times, and 10-wicket haul thrice.#INDvNZ pic.twitter.com/LQUQlrEcJs
---विज्ञापन---— Cricket.com (@weRcricket) October 15, 2024
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
भारत में अश्विन का तोड़ नहीं!
भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाजों के लिए अश्विन का तोड़ निकालना आसान नहीं है। उन्होंने भारत के लिए डेब्यू 2011 में किया था। इसके बाद से उन्होंने 62 मैच की 121 पारियों में 21.10 की औसत से 374 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 29 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वहीं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 102 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 193 पारियों में 23.65 की औसत से 527 विकेट लिए हैं।
✅ A five-wicket haul
✅ A centuryFor his all-round brilliance, R Ashwin is adjudged Player of the Match.#INDvENG pic.twitter.com/jbZv6eSnOw
— ICC (@ICC) February 16, 2021
छोड़ सकते हैं नाथन लियोन को पीछे
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास इस सीरीज में नाथन लियोन ने आगे निकलने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 4 विकेट लेने होंगे। नाथन लियोन ने अपने करियर में 530 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज