---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG 5th Test: ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? डरा रहे हैं भारत के आंकड़े

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Jul 29, 2025 06:20

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 2 मुकाबले में बाजी मारी है, जबकि भारत ने अपने नाम 1 मैच किया है। वहीं 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया को सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए हर हाल में आखिरी मैच जीतना जरूरी है। पांचवां मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के आंकड़े कैसे रहे हैं? आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

भारतीय टीम पांचवां टेस्ट मैच खेलने के लिए लंदन पहुंच चुकी है। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर पहली बार भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबला साल 1936 में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। वहीं आखिरी बार भारत ने टेस्ट मैच इस मैदान पर विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में खेला था। तब भारतीय टीम इंग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही थी। भारत ने इस मैदान पर पहली जीत साल 1971 में दर्ज की थी।

अब तक इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 2 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 5 बार बाजी मारी है, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि क्या भारत इस मैदान पर अपना तीसरा टेस्ट मैच जीत पाता है या नहीं? ये आने वाला समय तय करेगा।

---विज्ञापन---

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों के नतीजे

वर्ष परिणाम
अगस्त 1936 इंग्लैंड 9 विकेट से जीता
अगस्त 1946 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
अगस्त 1952 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
अगस्त 1959 इंग्लैंड पारी और 27 रन से जीती
अगस्त 1971 भारत 4 विकेट से जीता
अगस्त 1979 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
जुलाई 1982 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
अगस्त 1990 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
सितंबर 2002 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
अगस्त 2007 ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
अगस्त 2011 इंग्लैंड पारी और 8 रन से जीती
अगस्त 2014 इंग्लैंड पारी और 244 रन से जीती
अगस्त 2018 इंग्लैंड 118 रन से जीती
अगस्त 2021 भारत 157 रन से जीता

First published on: Jul 29, 2025 06:20 AM

संबंधित खबरें