India vs England Ranchi Test Unwanted Record After 40 Years: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज कब्जाई और 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल ने उपयोगी रन बनाए। लेकिन जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए इस मैच में एक बड़ा चिंता का विषय रहा है। उस चिंता के कारण की वजह से ही भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम करीब 40 साल बाद दर्ज हुआ है। उसका प्रमुख कारण हैं भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन।
टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज
आपको बता दें कि भारत के लिए इस मैच में नंबर 4 पर खेले रजत पाटीदार, नंबर 5 पर खेलने उतरे रवींद्र जडेजा और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान। रजत पाटीदार ने दोनों पारियों में 17 और 0 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 12 और 4 रन बनाए। सरफराज खान 14 और 0 रन का ही योगदान दे पाए। तीनों मिलकर दोनों पारियों में जोड़कर 47 रन ही बना पाए। किसी भी टेस्ट मैच में 40 साल के बाद भारत के नंबर 4,5 और 6 के बल्लेबाजों ने मिलकर सबसे कम रन बनाए।
Fantastic victory for Team India in the 4th Test in Ranchi, securing the Test series against England. Our bowlers capitalized on favorable conditions, with @ashwinravi99 delivering a classy performance, securing a 6-wicket haul in the match. @imjadeja was clinical in the first… pic.twitter.com/7l8Pih9V1K
— Jay Shah (@JayShah) February 26, 2024
---विज्ञापन---
40 साल बाद हुआ ऐसा
आपको बता दें कि इससे पहले 1983 में अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के नंबर 4,5 और 6 के बल्लेबाजों ने मिलकर पूरे टेस्ट में 45 रन बनाए थे। अब 40 साल से ज्यादा का वक्त पूरा होने के बाद भारत के इन तीनों पोजीशन के बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 47 रन ही बना पाए। भारत के लिए किसी जीते हुए टेस्ट में नंबर 4,5,6 का पूरे टेस्ट मैच का यह सबसे कम स्कोर है। जबकि ओवरऑल किसी टीम के लिए टेस्ट मैच जीतने के बाद यह 11वां सबसे कम स्कोर नंबर 4,5,6 द्वारा बनाया गया है।
No words just pure emotions 🥹
A series win to remember 🔝#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AtyB7tJq4c
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
अभी सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच बाकी है। 7 मार्च से धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही सीरीज टीम इंडिया जीत चुकी है। भारत की घरेलू सरजमीं पर यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। टीम इंडिया इसके अलावा घरेलू सरजमीं पर 2012 के बाद से अजेय है। इंग्लैंड की टीम के लिए भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में यह पहली टेस्ट सीरीज हार है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ना धोनी कर पाए ना ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही कर दिया ऐसा कारनामा