Team India Playing XI: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करेगी। यह मैच शाम को सात बजे शुरू होने वाला है और इसका सभी को इंतजार है। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि टीम इंडिया इस अहम मैच में किस तरह की रणनीति के साथ उतरती है। भारत ने टी-20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को उतारा है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वजह से कई प्रमुख खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।
भारत उतार सकता है दो स्पिनर
कोलकाता में मौसम की कंडीशन को देखते हुए भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में सिर्फ दो स्पिनर उतार सकता है, क्योंकि यहां शाम को ओस के कारण मैच प्रभावित होने की संभावना है। उप-कप्तान अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती दो स्पिनर होंगे। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर अपनी जगह खो सकते हैं।
इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू
इस टीम में 21 साल के युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद कहा कि उन्होंने कोलकाता में शाम को पड़ने वाली ओस को ध्यान में रखते हुए मैच की तैयारी शुरू कर दी है।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अगर हमें पता है कि भारी ओस पड़ने वाली है, तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं। आप प्रैक्टिस सेशन के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं। आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं। इसलिए ये ऐसी चीजें हैं जो आपके कंट्रोल में हैं।’
India Vs England commentators for 1st T20i:
English – Shastri, Bhogle, Gavaskar, Nick Knight and Deep Dasgupta.
Hindi – Aakash Chopra, Raina, Chawla and Anant Tyagi. pic.twitter.com/CG3Y6FCwhN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या संग रिश्तों पर खुलकर बोले कप्तान सूर्या, बताया स्टार ऑलराउंडर का कैसा है टीम के प्रति बर्ताव
मोहम्मद शमी का खेलना तय
सूर्यकुमार यादव ने यह भी लगभग पुष्टि कर दी है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद पहली बार भारत के लिए खेलेंगे। शमी को लेकर सूर्या ने कहा, ‘अपनी टीम में एक अनुभवी गेंदबाज का होना हमेशा अच्छा होता है और वह एक साल से ज्यादा समय के बाद वापसी कर रहा है। मैं उसे देखने के लिए वाकई उत्साहित हूं। मैंने उसका सफर देखा है। कैसे उसने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अपनी गेंदबाजी और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित किया। उन्हें मैदान पर देखकर अच्छा लगा। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की है।’
पहले मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या पहले टी-20 में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज