India vs England: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शान से इंग्लैंड टीम को 150 रनों से धूल चटा दी। इस मैच में अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के दम पर भारत ने 247 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैच में उनके बाद शिवम दुबे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रनों का योगदान दिया, जहां उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़ डाले। उन्होंने ना सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट झटके।
इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ-साथ पूरी इंग्लिश टीम को करारा जवाब दिया है। दरअसल पुणे में खेले गए चौथे मैच में उनके हेलमेट में गेंद लगने के बाद टीम ने उनके सब्स्टीट्यूट कन्कशन के तौर पर हर्षित राणा को खिलाया था, जिस पर काफी बवाल मचा था। दुबे ने मुंबई में गेंदबाजी के दौरान अपनी पहली ही गेंद पर खतरनाक दिख रहे फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा और उनकी 55 रनों की पारी खत्म कर दी।
SHIVAM DUBE STRIKES ON THE FIRST DELIVERY OF HIS SPELL. 🔥
“Abhishek Sharma” pic.twitter.com/KZ9HVIwIJl— शब्द साहित्य मंच (@shabdsahity) February 2, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढे़ं: IND vs ENG: भारत से मिली हार नहीं पचा पा रहे इंग्लिश कप्तान, फिर छेड़ा Concussion विवाद, भारत को कोसा
दुबे ने पहली ही गेंद पर लिया सॉल्ट का विकेट
उन्होंने जैसी ही सॉल्ट का विकेट लिया, वैसे ही डगआउट में बैठी इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों का मुंह बन गया। दुबे ने इस तरह सॉल्ट को आउट करके इस मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने सॉल्ट के अलावा जैकब बैथल का विकेट लिया। इस तरह उन्होंने साबित कर दिया कि वो भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर है।
Shivam Dube saw all the Social Media takes and decided to dominate England with ball as well 👊 pic.twitter.com/O9B7dXLWTi
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 2, 2025
पुणे में दुबे की जगह खेले थे हर्षित
बता दें कि पुणे में हुए पिछले टी-20 मैच में हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया था, जब जेमी ओवर्टन की गेंद उनके हेलमेट पर लग गई थी और वह कन्कशन की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह आए हर्षित राणा ने मैच में तीन विकेट लिए और मैच के हीरो साबित हुए थे।
यह भी पढे़ं: ‘वो मेरी पारी से खुश होंगे…’ तूफानी शतक ठोककर अभिषेक शर्मा ने किस शख्स के लिए कहा ऐसा?