---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: दूसरा वनडे मैच अचानक से दिया गया रोक, जानें कटक में ऐसा क्या हुआ?

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 9, 2025 19:17

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है। इस मैच को खराब फ्लडलाइट के कारण कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। उस समय पर टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 48 रन था। लगभग आधे घंटे के ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो गया था। हालांकि मैच के ओवर कम नहीं हुए हैं। टीम इंडिया को अभी भी 305 रनों का पीछा करना है।

जानें क्या है पूरा मामला

305 रन में स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 6 ओवर में ही 47 रन जोड़ दिए थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन अगले ही ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा।

---विज्ञापन---

भारतीय पारी के दौरान 7वां ओवर शाकिब महमूद करने आए थे। इस दौरान फ्लडलाइड की रोशनी चली गई लेकिन कुछ देर में ठीक हो गई। हालांकि पहली गेंद के बाद फिर से फ्लडलाइट में दिक्कत आ गई।इस पर रोहित शर्मा थोड़े नाखुश नजर आए और अंपायर से काफी देर तक बात की। तभी फ्लडलाइट्स की लाइट चली गई थी और मैच को रोक दिया गया। इस वजह से मैच करीब 20 मिनट तक रुका रहा।

इंग्लैंड ने बनाया मजबूत स्कोर

---विज्ञापन---

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेट ने क्रमश: 69 और 65 रन बनाए। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। भारत के लिए जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

First published on: Feb 09, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें