---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को भी किया ढेर, करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 विकेट झटके और अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 5, 2025 09:13
mohammed siraj, ind vs eng
मोहम्मद सिराज (Image credit: Instagram/indiancricketteam)

Mohammad Siraj Fourth 5 Wicket Haul: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। इसी बीच भारत के पास 244 रनों की बढ़त है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए और इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रनों पर रोक दिया। मोहम्मद सिराज ने गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया और 19.3 ओवरों में सिर्फ 70 रन देकर 6 विकेट दर्ज किए।

सिराज ने अब तक भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 102 विकेट हासिल किए हैं। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का चौथा 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। सिराज ने इसके पहले ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटकने का कारनामा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 साल पहले ब्रिस्बेन में पहली बार एक पारी में 5 विकेट के लिए थे।

---विज्ञापन---

जुलाई 2023 में मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। सिराज ने इसके बाद जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे। यह उनके टेस्ट करियर के अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।


बता दें कि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर जैक क्राउली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच उन्होंने जो रुट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट भी झटके। हैदराबाद में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स और जोश टंग को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पास है बढ़त

भारतीय टीम ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 587 दर्ज करके मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। इसके बाद इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरा, तो उन्होंने महज 85 रन पर 5 विकेट खो दिए। हालांकि, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को सही रास्ते पर लेकर आए। इंग्लिश टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरा दिन खत्म होने तक एक विकेट खोकर 64 रन बनाए हैं। भारत के पास अभी 244 रनों की बढ़त है। जब चौथे दिन वो बल्लेबाजी करने उतरेंगे, तो उनका लक्ष्य इंग्लैंड को एक विशाल टारगेट देना होगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज का एजबेस्टन में बड़ा कारनामा, साल 1993 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

First published on: Jul 05, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें