---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: जो रूट का चौथे टेस्ट मैच में होगा जलवा! मैनचेस्टर के आंकड़े उड़ा देंगे टीम इंडिया के होश

IND vs ENG: हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मुकाबले में इन दोनों को जो रूट का तोड़ तलाशना होगा, क्योंकि इस मैदान पर इंग्लिश टीम के दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा शानदार रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 21, 2025 07:20
Joe Root Record
Joe Root Record

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीतना अब बेहद अहम हो गया है। भारत के जीतने पर ही सीरीज रोमांचक बनेगी। इंग्लिश टीम ने मुकाबला जीता तो सीरीज का फैसला भी आ जाएगा। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मुकाबले में इन दोनों को जो रूट का तोड़ तलाशना होगा, क्योंकि इस मैदान पर इंग्लिश टीम के दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा शानदार रहा है।

जो रूट का मैनचेस्टर में शानदार है रिकॉर्ड 

सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जहां पर इंग्लिश टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट ने 11 टेस्ट मैच की 19 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट ने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। इस मैदान पर रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रनों का है। इस आंकड़े को देखकर ही साफ हो गया है कि मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करना रूट को बहुत ज्यादा पसंद है। किसी एक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत जो रूट का मैनचेस्टर में ही है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को चौथे टेस्ट में पहले भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रूट का बल्ला चला तो मुकाबला टीम इंडिया से बहुत दूर जा सकता है।

---विज्ञापन---

मौजूदा सीरीज में भी चमके हैं जो रूट 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में जो रूट ने 3 मैचों की 6 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 50.60 की औसत से 253 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में रूट भारतीय टीम के खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में उनका बड़ा स्कोर इंग्लिश टीम को और भी ज्यादा मजबूत बना देगा। रूट के फेल होने से ही इंग्लिश टीम पर दबाव बढ़ेगा। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर से इस सुपरस्टार बल्लेबाज के खिलाफ मास्टरप्लान बनाना होगा।

ये भी पढ़ें: Exclusive: MS Dhoni क्यों हो रहे हैं IPL में फेल? हरभजन सिंह ने बता दी असली वजह

---विज्ञापन---
First published on: Jul 21, 2025 07:20 AM

संबंधित खबरें