---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: बारिश ने दूसरा दिन किया बर्बाद, टीम इंडिया के कप्तान ने संभाली जिम्मेदारी

IND vs ENG: इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए एकांश सिंह ने बेहद शानदार पारी खेली। जिसके कारण ही उनकी टीम 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकी। टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक स्थिति पर कब्जा जमाया हुआ है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 22, 2025 05:00
India Under-19 Cricket Team
India Under-19 Cricket Team

IND vs ENG: इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। आयुष म्हात्रे की टीम ने दूसरे दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश के कारण दूसरे दिन बेहद कम ओवर फेंके गए। इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए एकांश सिंह ने बेहद शानदार पारी खेली। जिसके कारण ही उनकी टीम 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकी। टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक स्थिति पर कब्जा जमाया हुआ है।

इंग्लिश टीम ने पार किया 300 रनों का आंकड़ा 

पहले दिन की समाप्ति पर 222 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी इंग्लिश टीम की पारी 309 रनों पर खत्म हुई। एकांश सिंह ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 117 रनों की पारी खेली। जेम्स मिंटो ने 46 रन बनाकर उनका पूरा साथ निभाया। इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए नमन पुष्पक ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं आरएस अंबरीश और आदित्य रावत ने 2-2  विकेट अपने नाम किए। हेनिल पटेल और विवान मल्होत्रा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अंत में इंग्लैंड को पार्टनरशिप करने दी, जिसके कारण ही वो 300 रनों के आंकड़े को पार कर सके।

---विज्ञापन---

कप्तान आयुष म्हात्रे पर टिकी हैं उम्मीदें 

यूथ वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे टेस्ट में भी फेल हो गए। वैभव सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान आयुष म्हात्रे 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं 6 रन बनाकर विवान मल्होत्रा उनका साथ दे रहे हैं। दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी है। हालांकि अभी भी वो इंग्लैंड से 258 रन पीछे है। अब टीम इंडिया को मैच के तीसरे दिन अपने बल्ले का जादू दिखाना होगा। बचे हुए 2 दिनों में 3 पारी खेला जाना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में इस मैच का नतीजा भी ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला भी ड्रॉ हुआ था।

ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी और अजय देवगन की तस्वीर का सच आया सामने? जानें कब-कहां हुई दोनों की मुलाकात

---विज्ञापन---
First published on: Jul 22, 2025 05:00 AM

संबंधित खबरें