---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया U-19 टीम का ऐलान, म्हात्रे को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी भी हुए शामिल

IND vs ENG: इंडिया अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है, जिसकी कप्तानी आयुष म्हात्रे को दी गई है।

Author Alsaba Zaya Updated: May 22, 2025 12:52

IND vs ENG: भारतीय अंडर 19 टीम इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। भारतीय जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय अंडर 19 टीम का चयन किया है। टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को दी गई है, जबकि वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला है।

इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारतीय अंडर 19 टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जिसकी शुरुआत 24 जून से अभ्यास वनडे मैच के साथ होगी। इसके बाद पांच मैचों की सीरीज का आगाज 27 जून से होगा। आखिरी वनडे मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 2 मैच की 4 दिवसीय सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। आखिरी मुकाबला 20 से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

म्हात्रे और वैभव का शानदार खेल

आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 में धूम मचा रहे हैं। वह सीएसके की ओर से कई अहम पारी खेल चुके हैं, जबकि वैभव भी राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार सलामी बल्लेबाज की भूमिका में हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेली थी। वैभव ने अब तक खेले गए 7 मैच में 36 की औसत के साथ 252 रन बनाए हैं।

म्हात्रे ने भी सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 6 मैच में 34.33 की औसत के साथ 206 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक अपने नाम किया है। उनका उच्च स्कोर 94 रन है।

---विज्ञापन---

भारत U19 टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

इंडिया अंडर 19 टीम का इंग्लैंड दौरा

क्रमांक तिथि (से) तिथि (तक) मैच प्रकार स्थान
1 मंगलवार, 24 जून 50 ओवर वार्म-अप मैच लॉफबरो यूनिवर्सिटी
2 शुक्रवार, 27 जून पहला वनडे होव (Hove)
3 सोमवार, 30 जून दूसरा वनडे नॉर्थहैम्पटन
4 बुधवार, 02 जुलाई तीसरा वनडे नॉर्थहैम्पटन
5 शनिवार, 05 जुलाई चौथा वनडे वॉर्सेस्टर
6 सोमवार, 07 जुलाई पांचवां वनडे वॉर्सेस्टर
7 शनिवार, 12 जुलाई मंगलवार, 15 जुलाई पहला मल्टी-डे मैच बेकेनहैम (Beckenham)
8 रविवार, 20 जुलाई बुधवार, 23 जुलाई दूसरा मल्टी-डे मैच चेल्म्सफोर्ड (Chelmsford)

 

 

First published on: May 22, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें