IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करना चाहेगी। वहीं चेन्नई में होने वाले दूसरे मैच के लिए फैंस कहां और कैसे टिकट खरीद सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
कैसे और कहां से खरीदें टिकट?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच की टिकट, फैंस जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप या आधिकारिक वेबसाइट district.in पर जाकर खरीद सकते हैं। मुकाबला 25 जनवरी शाम 7 बजे शुरू होगा। क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा सीट अपने हिसाब से चुन सकते हैं। दूसरे टी-20 मैच के लिए टिकटों की कीमत लगभग 1500 रुपये से शुरू हो रही है।
शानदार लय में भारत
भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। पहले मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने भी झंडा गाड़ा था। अर्शदीप ने 2 सफलता हासिल की थी और भारत की ओर से टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ा था। दूसरे टी-20 में सूर्या एंड कंपनी अपनी बेहतरीन लय को जारी रखना चाहेगी।
IND vs ENG 2nd T20I Cricket Live Streaming Details: Fans can watch the India vs England first T20I live on the Disney Hotstar app and website. #IndianCricket #INDvsENG #EnglandCrickethttps://t.co/zbiwVVaoYa
---विज्ञापन---— News18 CricketNext (@cricketnext) January 24, 2025
इंग्लैंड ने किया ऐलान
दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन के लिए चुना है। जेमी स्मिथ को 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।
बेन डकेट, फील साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गैस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेमी स्मिथ।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा , संजू सैमसन (विकेटकीपर) , तिलक वर्मा , सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , हार्दिक पंड्या , रिंकू सिंह , नितीश कुमार रेड्डी , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह , वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?