India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए हैरी ब्रूक को लिमिटेड ओवर टीम का नया उप-कप्तान बनाया है। 25 साल के ब्रूक ने अपनी टीम के लिए 20 वनडे और 39 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Harry Brook appointed Vice Captain of the England white ball team. pic.twitter.com/2yyGDr0VIG
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
ब्रूक ने ली मोईन अली की जगह
ब्रूक को टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था। इंग्लैंड ने सीरीज तो 2-3 के अंतर से गंवा दी थी, लेकिन ब्रूक ने टीम की अगुवाई करते हुए पांच मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए थे। वर्ल्ड क्रिकेट में अगले बड़े खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले ब्रूक ने सीनियर ऑलराउंडर मोईन अली की जगह ली है।
यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, बहन के लिए अल्लाह से मांगी जन्नत में हाईएस्ट रैंक
22 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज
इंग्लैंड की टीम इस समय ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत से पहले कोलकाता में ट्रेनिंग कर रही है। इस सीरीज के साथ मई 2022 से रेड-बॉल टीम के टॉप पर रहने के बाद इंग्लैंड टीम के सभी फॉर्मेट के हेड कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम के कार्यकाल की शुरुआत भी होगी।
ब्रूक इंग्लैंड के लिए जैकब बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन के साथ मिडिल ऑर्डर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अच्छी विकेट और टी-20 के स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम को देखते हुए सीरीज में रनों का पहाड़ बनना तय है।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
भारत दौरे और आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट