IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच का अंत दिल तोड़ देने वाला रहा। भारतीय टीम को मात्र 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए यह जीत बेहद खास रही और कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन मैच में तारीफ के लायक रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। स्टोक्स ने इसी के साथ दिग्गजों में अपना नाम शुमार करा लिया है।
बेन स्टोक्स ने किया बड़ा कारनामा
बेन स्टोक्स को अपने टेस्ट करियर का 11वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। लॉर्ड्स टेस्ट में यह कारनामा करना बड़ी बात थी। इसी के साथ उन्होंने जो रूट और दिग्गज इयन बॉथम की लिस्ट में खुद को शामिल करा लिया है। दरअसल, इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में जो रूट सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 13 बार यह कारनामा किया है। दूसरे स्थान पर इयन बॉथम हैं, जो 12 मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। 11 प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले बेन स्टोक्स अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
Big moments, big players ⭐
Ben Stokes moves to No. 3 for most Player of the Match awards in men’s Tests for England 📈 pic.twitter.com/XZKoF2BTlb
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 14, 2025
बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन
लॉर्ड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से अहम किरदार निभाया। उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 44 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में स्टोक्स ने 33 रन जड़े। गेंद से भी कप्तान का प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा। उन्होंने भारत की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। उनका यह ऑल राउंड प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
View this post on Instagram
जीत के साथ इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला इस समय चल रही है। पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, वहीं एजबेस्टन में हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देकने को मिली। अंत में चीजें किसी भी ओर जा सकती थी लेकिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा। अब इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
GET IN! 🦁
Final day Test match wins ❤️
What an incredible contest! 💪
We move into a 2-1 series lead 👏 pic.twitter.com/CzmMlF5Aui
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, जडेजा-सिराज को लेकर कह दी बड़ी बात