---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: कप्तान बेन स्टोक्स ने किया बड़ा कारनामा, रूट और बॉथम की लिस्ट में हुए शामिल

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसी के साथ उन्होंने जो रूट और इयन बॉथम के साथ अपना नाम खास लिस्ट में दर्ज करा लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 15, 2025 10:11
IND vs ENG, Ben Stokes
बेन स्टोक्स ने किया बड़ा कारनामा (Image Credit: ecb.co.uk)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच का अंत दिल तोड़ देने वाला रहा। भारतीय टीम को मात्र 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए यह जीत बेहद खास रही और कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन मैच में तारीफ के लायक रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। स्टोक्स ने इसी के साथ दिग्गजों में अपना नाम शुमार करा लिया है।

बेन स्टोक्स ने किया बड़ा कारनामा

बेन स्टोक्स को अपने टेस्ट करियर का 11वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। लॉर्ड्स टेस्ट में यह कारनामा करना बड़ी बात थी। इसी के साथ उन्होंने जो रूट और दिग्गज इयन बॉथम की लिस्ट में खुद को शामिल करा लिया है। दरअसल, इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में जो रूट सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 13 बार यह कारनामा किया है। दूसरे स्थान पर इयन बॉथम हैं, जो 12 मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। 11 प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले बेन स्टोक्स अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

---विज्ञापन---

बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले से किया शानदार प्रदर्शन

लॉर्ड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से अहम किरदार निभाया। उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 44 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में स्टोक्स ने 33 रन जड़े। गेंद से भी कप्तान का प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा। उन्होंने भारत की पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। उनका यह ऑल राउंड प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

जीत के साथ इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला इस समय चल रही है। पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, वहीं एजबेस्टन में हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देकने को मिली। अंत में चीजें किसी भी ओर जा सकती थी लेकिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा। अब इंग्लैंड 2-1 से आगे है।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, जडेजा-सिराज को लेकर कह दी बड़ी बात

First published on: Jul 15, 2025 10:11 AM

संबंधित खबरें