IND vs ENG, 3rd Test: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत दूसरी पारी में 193 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। टीम को मात्र 22 रनों से हार मिली। इंग्लैंड के लिए यह जीत हमेशा ही खास और यादगार रहेगी। भारत की इस हार के कारण को लेकर सभी की राय अलग है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने असली कारण बताने का प्रयास किया है।
एलिस्टर कुक ने भारत की हार का बताया कारण
BBC Sports से बात करते हुए एलिस्टर कुक ने भारत की हार पर बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम धीमे अंदाज में खेल रही थी और इसी का नुकसान उन्हें हुआ। उन्होंने कहा, ‘वो अपने तरीके से खेले। यह चीज उनके लिए लगभग काम भी की। मैंने कभी नहीं देखा कि कोई टीम इस तरीके से सोच रही हो कि हम एक ओवर में एक ही रन लेंगे। अगर हम 60 ओवर लेंगे, तो हमें लक्ष्य का पीछा करने के लिए 60 ओवर लग जाएंगे।’
The one that got away?
Sir Alastair Cook and @MichaelVaughan say India will know this was a Test match they should have won.#ENGvIND pic.twitter.com/7hl0wRlo1k
---विज्ञापन---— Test Match Special (@bbctms) July 14, 2025
भारत के टॉप ऑर्डर की असफलता भी है बड़ा कारण
एलिस्टर कुक ने रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तारीफ की। इस बीच उन्होंने कहा कि भारत का अचानक विकेट गंवाना उन्हें मैच में पीछे ले गया। उन्होंने कहा, ‘जडेजा द्वारा मानसिक रूप से धैर्य बनाकर चलना शानदार बात रही। मुझे लगता है कि जब वो लोग पीछे मुड़कर देखेंगे, तो सोचेंगे कि उन्हें थोड़ा ज्यादा एक्टिव रहना चाहिए था। मुझे लगता है कि यह गलती नहीं है, टॉप ऑर्डर ने सबकुछ किया है, 40 पर 1 थे और तेजी से आगे बढ़ रहे थे। अचानक वो 4 विकेट गंवा बैठे और इसी वजह से उन्हें दिक्कतें हुई।’
View this post on Instagram
भारत को सीरीज जीतने के लिए आखिरी दो मैचों में करना होगा कमाल
इंग्लैंड अभी 2-1 से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आगे है। भारत को अब 5 मैचों की यह श्रृंखला जीतना है, तो फिर अगले दोनों मुकाबलों में कमाल करना होगा और बड़ी जीत अपने नाम करनी होगी। चौथा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड और पांचवां मुकाबला द ओवल में होगा। गिल एंड कंपनी पर बड़ा दबाव होगा।
GET IN! 🦁
Final day Test match wins ❤️
What an incredible contest! 💪
We move into a 2-1 series lead 👏 pic.twitter.com/CzmMlF5Aui
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कप्तान बेन स्टोक्स ने किया बड़ा कारनामा, रूट और बॉथम की लिस्ट में हुए शामिल