---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG 3rd T20: राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच, जानें कैसे खरीद सकते हैं ऑनलाइन टिकट

India vs England: भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 26, 2025 19:08

India vs England 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम इंडिया की निगाह इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। आइये जानते है कि आप तीसरे टी20 मैच के लिए कैसे टिकेट हासिल कर सकते हैं।

IND vs ENG 3rd T20I के लिए ऑनलाइन टिकट कहां से खरीदें?

तीसरे टी20 मैच के टिकट चाहने वाले लोग जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप या आधिकारिक वेबसाइट [district।in](https://www।district।in/) पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं । मुकाबला 28 जनवरी को शाम 7 बजे IST से शुरू होगा। फैंस प्रशंसक अलग-अलग कीमतों के आधार पर अपनी पसंद के अनुसार टिकट चुन सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच के टिकटों की कीमत 1000 रुपये से शुरू हो रही है और सीट के अनुसार कीमतें कई हजार रुपये तक हैं।

---विज्ञापन---

 

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है भारत

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं। वहीं, रिंकू सिंह भी तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह पर टीम इंडिया में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। दूसरे टी20 मैच में ध्रुव जुरेल कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रमनदीप या दुबे में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है।

दोनों देशों की स्क्वाड:

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, रेहान अहमद, जैकब बेथेल, गस एटकिंसन।

First published on: Jan 26, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें