IND vs ENG Live Streaming: कोलकाता में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। पहले टी-20 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के बैटर्स के लिए अबूझ पहेली साबित हुए और उन्होंने तीन विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने जमकर धमाल मचाते हुए 34 गेंदों पर 79 रन की धांसू पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है, जहां भारतीय स्पिनर्स अंग्रेजों की एक बार फिर अग्निपरीक्षा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।
Kolkata ✈️ Chennai#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG T20I 😎
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mlSXuJeVfh---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 24, 2025
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा।
कहां देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलिकास्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
पहले मैच में सुपरहिट रही पिक्चर
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कमाल का रहा था। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय बॉलर्स ने इंग्लैंड की पूरी टीम को सिर्फ 132 रन पर ढेर कर दिया था। वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे, जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए थे। 133 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 12.5 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 79 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।