---विज्ञापन---

IND vs ENG: चेपॉक में बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टी-20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैदान मारा था।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 24, 2025 17:36
Share :
IND vs ENG Pitch Report

IND vs ENG Pitch Report: कोलकाता में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा। भारतीय स्पिनर्स की फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए नजर आए। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए तीन अहम विकेट झटके, तो अक्षर पटेल की झोली में भी दो विकेट आए।

वहीं, बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाते हुए 34 गेंदों पर 79 रनों की धांसू पारी खेली। चेन्नई में होने वाले दूसरे टी-20 में सूर्या एंड कंपनी की निगाहें सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होंगी, तो इंग्लिश टीम कोलकाता में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

---विज्ञापन---

कैसी खेलेगी चेपॉक की पिच?

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। घूमती गेंदों से स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों की नाक में खूब दम करते हैं। गेंद बल्ले पर थोड़ा फंसकर आती है, जिसकी वजह से शॉट्स लगाना इतना आसान नहीं रहता है। बल्लेबाजों को इस मैदान पर एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, दूसरे टी-20 में ओस भी अहम रोल अदा करेगी। ऐसे में टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

चेपॉक मैदान ने अब तक कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 6 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ 2 मैचों में मैदान पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेन्नई के इस ग्राउंड पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। पहली पारी में एवरेज स्कोर 150 रन का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 122 का है।

कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कैप्टन का यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ था और इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 132 रन बनाकर ढेर हो गई थी। भारतीय स्पिनर्स के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए थे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 24, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें