IND vs ENG Pitch Report: नागपुर में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। गेंद से हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने कमाल दिखाया, तो बल्ले से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर महफिल लूटने में सफल रहे। इंग्लैंड के ना तो बल्लेबाज लय में दिखाई दिए और ना ही गेंदबाज टीम की नैया को पार लगा सके। सीरीज का दूसरा मैच अब कटक में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, बटलर एंड कंपनी वापसी करने को बेकरार होगी।
कैसी खेलती है कटक की पिच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। घूमती गेंदों के खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी कठिन कार्य होता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है। स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में विकेट से मदद मिलती है। यानी कटक के इस ग्राउंड पर बैटर्स को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
बाराबती स्टेडियम ने अब तक कुल 27 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 11 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 16 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले बॉलिंग करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। पहली इनिंग में एवरेज स्कोर 229 का रहा है। वहीं, दूसरी पारी में औसतन स्कोर 201 का है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलते हुए यहां 50 ओवर में 381 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस ग्राउंड का हाईएस्ट स्कोर भी है। इसके साथ ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 189 रन का बचाव भी कर चुकी है।
पहले वनडे में टॉप क्लास प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया। नागपुर में हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी और जडेजा की फिरकी के आगे अंग्रेजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम 248 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने 249 रन के लक्ष्य को सिर्फ 38.4 ओवर में महज 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में टीम की ओर से शुभमन गिल ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 59 रन का योगदान दिया।