---विज्ञापन---

IND vs BAN: कानपुर में नया इतिहास रच सकते हैं रवींद्र जडेजा, बनेंगे भारत के तीसरे क्रिकेटर

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। रवींद्र जडेजा ने पहले मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 24, 2024 09:42
Share :
ravindra jadeja
ravindra jadeja

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मैच में भारत के लिए आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब टीम अगला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मैच भी काफी अहम होगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

कौन सी हासिल करेंगे उपलब्धि 

रवींद्र जडेजा के नाम इस समय टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेट और 3122 रन दर्ज हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा 1 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे। क्रिकेट की दुनिया में अब तक केवल 10 क्रिकेटर ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं। ऐसे में रवींद्र जडेजा 11वें ऐसे क्रिकेटर होंगे, जो यह कारनामा रचेंगे।

तीसरे भारतीय होंगे रवींद्र जडेजा 

क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले आर अश्विन और कपिल देव ये कारनामा कर चुके हैं। आर अश्विन अपने टेस्ट करिअर में अब तक 522 विकेट ले चुके हैं और 3422 रन बना चुके हैं। वहीं, कपिल देव ने अपने टेस्ट करिअर में 434 विकेट और 5248 रन बनाने का कारनामा किया है।

पहले मैच में टीम इंडिया की जीत में निभाई थी अहम भूमिका 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में अपने 6 विकेट महज 144 रन के स्कोर पर खो दिए थे। इसके बाद मैदान पर उतरे रवींद्र जडेजा ने आर अश्विन के साथ लाजवाब साझेदारी कर टीम का स्कोर 376 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था। रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- महज 8 रन देकर इस गेंदबाज ने चटका दिए 7 विकेट, थर-थर कांपे बल्लेबाज

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: बारिश से धुल सकता है दूसरा टेस्ट मैच, जानें कैसा है कानपुर के मौसम का हाल

ये भी पढ़ें:-  श्रेयस अय्यर की बहन के ऐसे डांस मूव्स, लूट ली महफिल; देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 24, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें