---विज्ञापन---

टीम इंडिया के आंकड़े देख खिल जाएंगे भारतीय फैंस के चेहरे, सूर्यकुमार यादव हैं सबसे बड़ी वजह

Team India Record: दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम भारत इस साल शानदार प्रदर्शन कर रहा है। टी-20 कप जीतने के साथ ही टीम का इस साल जोरदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अब इस फॉर्मेट में ऐतिहासिक बेंचमार्क स्थापित किया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 10, 2024 08:17
Share :
Team India
Team India

Team India Record: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने बुधवार को बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 86 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की। टीम के लिए युवा नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने जोरदार प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली। टीम ने इसके दम पर पहाड़ जैसा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम कभी भी उबर नहीं सकी और सिर्फ 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही टीम का इस साल टी-20 रिकॉर्ड पहले से भी बेहतर हो गया है।

पहले रोहित शर्मा और अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम के आंकड़े देख उसका दबदबा साफ नजर आ रहा है। बता दें कि टीम ने इस साल अब तक 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें से 20 मैच जीतने में सफलता पाई है। टीम इस दौरान सिर्फ एक मैच हारी है। हैरानी वाली बात यह है कि टीम को यह हार भी जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ मिली है। ओवरऑल सूर्यकुमार की कप्तानी का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने कप्तान के तौर पर 12 में से 10 मैच जीते हैं और सिर्फ दो हारे हैं।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का हाहाकारी जीत प्रतिशत

इस सीरीज समेत इस पूरे साल टीम के प्रदर्शन ने टी-20 फॉर्मेट में साबित कर दिया है कि क्यों वह दुनिया की नंबर वन टीम है। टीम के 21 में से 20 मैच अपने नाम करने पर टीम का जीत का प्रतिशत 95.23% हो जाता है, जो कि ऐतिहासिक है। टीम ने इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में नया बेंचमार्क स्थापित किया है।


ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: भारत के लिए सेमीफाइनल की राह नहीं आसान, सामने है सबसे बड़ा ‘दुश्मन’

नितीश रेड्डी रहे जीत के हीरो

दिल्ली में खेले गए इस मैच में युवा नितीश ने बांग्लादेश टीम की जमकर खबर ली। अपने करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे नितीश ने सिर्फ 34 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने मैच में रिंकू सिंह के साथ 49 गेंदों पर 108 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

उन्होंने भारतीय पारी के 13वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की जमकर खबर लेते हुए 26 रन बटोरे। नितीश ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए दो विकेट अपने नाम किए, जहां उन्होंने महमूदुल्लाह और तंजिम हसन के विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, ये 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 10, 2024 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें