---विज्ञापन---

IND vs BAN: जाकिर हसन को आउट करते ही बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड, हसरंगा और हेजलवुड को छोड़ा पीछे

Jasprit Bumrah: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Sep 21, 2024 17:29
Share :

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पहला विकेट लेने के बाद वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हांगकांग के गेंदबाज एहसान खान को पीछे छोड़ दिया है।

47 विकेट ले चुके हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस साल अब तक 14 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 32 विकेट हासिल किए। वहीं, उन्होंने 8 टी20 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

---विज्ञापन---

 

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह 47 विकेट
एहसान खान 46 विकेट
वानिंदु हसरंगा 43 विकेट
जोश हेजलवुड 41 विकेट

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल

पहली पारी में लिए थे 4 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्‍कीन अहमद को आउट किया था। उनकी खतरनाक गेंदबाज की वजह से बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही सिमट गई है।

वहीं, बांग्लादेश के सामने भारत ने 515 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित की थी। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने धमाल मचा दिया। गिल और पंत के आगे बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, 634 दिन बाद किया ये कारनामा

गिल ने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। जबकि पंत ने 128 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 4 छक्के लगाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Sep 21, 2024 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें