IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पहला विकेट लेने के बाद वो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हांगकांग के गेंदबाज एहसान खान को पीछे छोड़ दिया है।
47 विकेट ले चुके हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इस साल अब तक 14 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 32 विकेट हासिल किए। वहीं, उन्होंने 8 टी20 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
क्या कैच है?
लाजवाब, शानदार, जबरदस्त 🥰🥰---विज्ञापन---बुमराह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ा!👏👏👏#Bumrah #JaspritBumrah #indvsbangladesh #jaiswal#RishabhPant
#hamster #JnkWelcomesAmitShah #INDVBAN#iPhone16Pro pic.twitter.com/T9PvUqtI1s— DK Gupta (@dkgupta2071981) September 21, 2024
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह | 47 विकेट |
एहसान खान | 46 विकेट |
वानिंदु हसरंगा | 43 विकेट |
जोश हेजलवुड | 41 विकेट |
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल
पहली पारी में लिए थे 4 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद को आउट किया था। उनकी खतरनाक गेंदबाज की वजह से बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही सिमट गई है।
Bad light forces early stop on Day 3!
India have the upper hand in the game and are 6 wickets away from winning the first test👏#RavichandranAshwin #JaspritBumrah #YashasviJaiswal #KLRahul #RishabhPant #ShubmanGill #NajmulHossainShanto #INDvBAN #INDvsBAN #Cricket #SBM pic.twitter.com/LWfzgpxpdE
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) September 21, 2024
वहीं, बांग्लादेश के सामने भारत ने 515 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित की थी। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने धमाल मचा दिया। गिल और पंत के आगे बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, 634 दिन बाद किया ये कारनामा