IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जाना है। यह मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में क्लीन स्वीप करने की है। हालांकि इस मैच में से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन बारिश हो सकती है।
बारिश बन सकती है विलेन
इस मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। इस मैच में बारिश की पूरी संभावना है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में 12 अक्टूबर को बारिश हो सकती है। ऐसे में भारी बारिश होती है तो इस मैच को रद्द करना पड़ेगा। वहीं, बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया इस सीरीज में क्लीन स्वीप भी नहीं कर पाएगी। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने पहले दोनों मैचों में बांग्लादेश को वापसी का मौका नहीं दिया है।
Where the city meets the game 🏟️
3rd T20: IND vs BAN, Oct 12📷 Rajiv Gandhi International Cricket Stadium#UppalStadium #INDvsBAN #Hyderabad #T20Cricket #CricketFans @JaganMohanRaoA @mufaddal_vohra #Cricket #TeamIndia @allaboutcric_ @hydcacricket #CricketStadium pic.twitter.com/mwDxbqhs45
---विज्ञापन---— Faiz Baig (@FaizBaig) October 11, 2024
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
अगर इस मैच में बारिश का असर नहीं होता है तो फैंस की निगाह नितीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा पर रहेगी। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होम ग्राउंड है। आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ये खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। नितीश ने दूसरे टी20 मैच में शानदार फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा दो विकेट भी लिए थे।
Where the city meets the game 🏟️
3rd T20: IND vs BAN, Oct 12📷 Rajiv Gandhi International Cricket Stadium#UppalStadium #INDvsBAN #Hyderabad #T20Cricket #CricketFans @JaganMohanRaoA @mufaddal_vohra #Cricket #TeamIndia @allaboutcric_ @hydcacricket #CricketStadium pic.twitter.com/mwDxbqhs45
— Faiz Baig (@FaizBaig) October 11, 2024
तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग XI:जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।