---विज्ञापन---

यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था ऐसा काम

IND vs BAN: बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार फिफ्टी बनाई । अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टीम को मुश्किल हालात से निकाला। वहीं, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Sep 19, 2024 21:26
Share :

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 118 गेंदों में 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जो टेस्ट क्रिकेट में पिछले 147 सालों में अभी तक नहीं हुआ था।

यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यशस्वी जायसवाल अपनी सरजमीं पर अपनी पहली 10 पारियों में 750 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के नाम था, उन्होंने 1935 में 747 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन

768 यशस्वी जयसवाल (भारत)
747 जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
743 जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
687 डेव हॉटन (जिम्बाब्वे)
680 सर विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, भड़क उठे फैंस

---विज्ञापन---

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे यशस्वी

यशस्वी जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में 67.75 की औसत से 1084 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जो रूट हैं। उन्होंने 16 मैच में 53.76 की औसत से 1398 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर बेन डकेट हैं। उन्होंने 1028 रन बनाए हैं।

 

अश्विन और जडेजा ने पारी को संभाला

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन (102) और जडेजा (86) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया ने एक समय पर 144 के स्कोर पर ही 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद जडेजा और अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने 227 गेंदों पर 195 रन की साझेदारी कर ली है। बता दें कि यह अश्विन के टेस्ट करियर का छठा शतक है। इसके अलावा यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक भी है। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 4 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:- टी20 क्रिकेट में संन्यास का फैसला वापस लेंगे रोहित शर्मा? कप्तान ने खुद दिया जवाब

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Sep 19, 2024 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें