---विज्ञापन---

IND vs AUS: टीम इंडिया ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। ऐसा होने पर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट खेल रही टीम इंडिया ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 27, 2024 07:20
Share :
Team India Manmohan Singh

Dr. Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में गम का माहौल का है। उनके निधन पर दुनियाभर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट खेल रही टीम इंडिया ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। यही वजह है कि टीम के खिलाड़ी मैच के दूसरे दिन हाथ में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।

---विज्ञापन---

खेल जगत ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

 

चार कंगारू बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने छह विकेट पर 311 रन बनाए थे। टीम के चार शुरुआती खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी जड़ दी। मैच के पहले दिन भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में बड़ी गलती कर बैठे हैं कप्तान रोहित! टीम इंडिया का हो सकता है भारी नुकसान

1-1 से बराबरी पर है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने पर्थ में 295 रन से जीता था। एडिलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: किस वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं मिला गिल को मौका? कोच ने दिया जवाब

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 27, 2024 05:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें