Rohit Sharma, Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है। यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे, जो कि पर्सनल कारणों की वजह से सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सके थे। रोहित के होने से टीम काफी बैलेंस और मजबूत नजर आ रही है। यह पहली बार होगा, जब रोहित भारत के बाहर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे।
उन्होंने अब तक जो तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, वो सभी मैच उन्होंने भारत में ही खेले हैं। रोहित ने पिंक बॉल टेस्ट में अब तक सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है और उनके नाम 39 की औसत से 173 रन दर्ज हैं। भारत को अगला मैच एडिलेड में खेलना है और यहां पर खेलने का रोहित को ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने यहां दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.75 की औसत से सिर्फ 87 रन बनाए है। ऐसे में इस बार उनके पास अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका है।
🚨 Australian PM having chat with Indian Captain Rohit Sharma 🔥. pic.twitter.com/PW4RbhDIrN
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) November 30, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली संभालेंगे RCB की कप्तानी? आर अश्विन ने दिया जवाब
टीम की बैटिंग मजबूत करना चाहेंगे रोहित
रोहित एडिलेड में ना सिर्फ टीम की बैटिंग मजबूत करना चाहेंगे, बल्कि कप्तान के तौर पर भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। उनकी जगह पर्थ में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था और पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। रोहित की प्लेइंग इलेवन में वापसी का मतलब है कि टीम को पर्थ में जीत में अहम भूमिका निभाने वाली यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी को बदलना होगा।
एडिलेड में रोहित-यशस्वी करेंगे पारी का आगाज
इस जोड़ी ने पर्थ में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज तिकड़ी को कोई मौका नहीं दिया और दूसरी पारी में 201 रन जोड़ डाले। कंगारू टीम इस दोनों बल्लेबाजों के आगे थकी और असहाय नजर आई। मैच में यशस्वी-राहुल की पार्टनरशिप ही थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया जैसी अनुभवी गेंदबाजी लाइन-अप की हिम्मत तोड़ दी। उम्मीद है कि एडिलेड में रोहित और यशस्वी पारी का आगाज करेंगे, वहीं राहुल नंबर तीन पर खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा 13 साल का करोड़पति, छोटी उम्र में बनाए हैं एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड