---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: लॉलीपॉप के साथ ऋषभ पंत ने लिए हर्षित राणा के मजे, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Indian Cricket Team: बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत लॉलीपॉप के साथ हर्षित राणा के मजे ले रहे हैं।

Author Published By : Mohan Kumar Updated: Nov 28, 2024 14:11
rishabh pant harshit rana
rishabh pant harshit rana

Rishabh Pant Teases Harshit Rana: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं को रौंदने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब दूसरे टेस्ट पर हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच छह दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इस मैच के लिए भारतीय टीम कैनबरा पहुंच गई है। कैनबरा के लिए रवाना होने के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए।

इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लॉलीपॉप थमाया तो सभी खिलाड़ी हंस पड़े। एक मिनट के इस वीडियो में विराट कोहली और आर अश्विन के अलावा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से पहले इस टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे रोहित शर्मा, यहां फ्री में देख पाएंगे मुकाबला

भारत के लिहाज से अच्छी बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के साथ हैं। रोहित अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। पिंक बॉल से होने वाला यह प्रैक्टिस मैच उनके लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अभी-अभी भारत से आए हैं और वे जल्द से जल्द प्रैक्टिस करके ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से एडजस्ट करना चाहेंगे।

वीडियो में शुभमन गिल भी हैं, लेकिन उंगली की चोट के कारण उनके प्रैक्टिस मैच से बाहर रहने की संभावना है। एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए उनका खेलना भी संदिग्ध है। इससे पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल एडिलेड टेस्ट में नंबर तीन पर खेलते नजर आ सकते हैं। भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों के बड़े अंतर से जीता है और अब वह एडिलेड में उस लय को जारी रखना चाहेगा। यह वही मैदान है जहां टीम पांच साल पहले सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्यों मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है BCCI, ये है वजह

First published on: Nov 28, 2024 02:11 PM

संबंधित खबरें