India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जहां वनडे सीरीज में शुभमन गिल तो वहीं टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस बार पैट कमिंस नहीं बल्कि मिचेल मार्श करते हुए दिखाई देंगे. इंजरी के चलते पैट कमिंस वनडे सीरीज से बाहर हैं. वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया के 5 मैच विनर खिलाड़ी वनडे सीरीज से अब तक बाहर हो गए हैं.
ये 5 खिलाड़ी हुए वनडे सीरीज से बाहर
कैमरून ग्रीन
वनडे सीरीज शुरू होने में अभी 2 दिन का समय बाकी है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के चलते पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मार्नस लाबुसेन को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. ग्रीन को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, क्योंकि आगे कंगारू टीम को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलनी है.
पैट कमिंस नहीं सीरीज का हिस्सा
पैट कमिंस का टीम में न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है. बैक इंजरी के चलते कमिंस भी टीम इंडिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मिचेल मार्श ही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन! स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर, टीम में इस धुरंधर की वापसी
2 वनडे मैचों से बाहर जोश इंगलिस
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस भी इंजरी के चलते पहले 2 वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. तीसरे मैच में उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
🚨 AUSTRALIA IN BIG TROUBLE IN ODIs vs INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2025
– Pat Cummins ruled out.
– Cameron Green ruled out.
– Josh Inglis ruled out of the first 2 ODIs.
– Adam Zampa not available for the 1st ODI.
– Alex Carey not available for the 1st ODI. pic.twitter.com/MrP8KA0CT8
एजम जैम्पा पहले वनडे से रहेंगे बाहर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा भी इन दिनों इंजरी से गुजर रहे हैं. जिसके चलते वे पहला वनडे मैच मिस करने वाले हैं, दूसरे वनडे मैच में जैम्पा की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हो सकती है.
एलेक्स कैरी पहला वनडे करेंगे मिस
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी इंजरी के चलते वनडे सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं, ऐसे में दूसरे वनडे में कैरी भी वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ‘उन्होंने अभी तक सिर्फ कुछ ही…’ शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर ये क्या बोल गए कोच गौतम गंभीर?










