---विज्ञापन---

खेल

‘सिराज पर जुर्माना लगना चाहिए’, भारतीय गेंदबाज पर ICC के एक्शन ना लेने पर हैरान कंगारू खिलाड़ी

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 9, 2024 11:01
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

Michael Clarke On Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट में कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच बहस को सबने देखा। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज ने जब हेड को बोल्ड मारा तो दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। बताया जा रहा है कि सिराज और हेड दोनों को आईसीसी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। देखा जाए तो यह मामला काफी हद तक सुलझ गया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने एडिलेड टेस्ट में अंपायर के प्रति सम्मान नहीं दिखाने के लिए आईसीसी से सिराज पर जुर्माना लगाने की मांग की। क्लार्क भारतीय तेज गेंदबाज से इस बात से नाराज हैं कि उन्होंने अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील किए बिना जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में पता चला कि बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यहां जिन घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं, उसमें पर्थ में हेड के खिलाफ जबकि एडिलेड में लाबुशेन के खिलाफ अपील शामिल है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन

सिराज को दंड मिलना चाहिए- क्लार्क

क्लार्क बोले, ‘तेज गेंदबाज द्वारा अंपायर का सम्मान न करना एक बड़ी चिंता का विषय है और उनको इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए।’ उन्होंने सिराज की एलबीडब्लू की अपील किए बिना पिच पर दौड़ने के लिए आलोचना की और कहा कि उन्हें हैरानी है कि आईसीसी ने अभी तक उन पर जुर्माना नहीं लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पूर्व साथी ब्रेट ली को एक बार ऐसे ही केस में साफ-साफ बोल दिया गया था कि अगर उन्होंने अपील नहीं की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ब्रेट ली इस मामले में सबसे खराब थे- क्लार्क

क्लार्क ने आगे कहा, ‘सिराज पर लगातार एलबीडब्लू की अपील करने और अंपायर से न पूछने के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए। वह बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारता है और ऐसे भागता है जैसे कि वह आउट हो गया है। मुझे हैरानी है कि आईसीसी ने उस पर जुर्माना नहीं लगाया क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं खेल रहा था, तो ऐसा करने पर हर बार गेंदबाज पर जुर्माना लगता था। ब्रेट ली इस मामले में सबसे खराब थे।’

यह भी पढ़ें: SA vs SL: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों भारत चाह रहा श्रीलंका की जीत, दूर हो जाएगी सबसे बड़ी टेंशन

 

First published on: Dec 09, 2024 11:01 AM

संबंधित खबरें