IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथे टेस्ट रोमांचक हो चला है। टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी से मैच में नई जान फूंक दी है। नीतीश 105 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और टीम इंडिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट में लड़ाई लड़ रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 474 रन के जवाब में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 358 रन लगा दिए हैं। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी कंगारुओं के स्कोर से 116 रन पीछे है। इस बीच, चौथे दिन के खेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
जल्दी शुरू होगा चौथे दिन का खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जल्द शुरू होगा। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से वक्त से पहले ही अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया था। अब चौथे दिन बर्बाद हुए समय की भरपाई करने के लिए खेल को आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा। यानी भारतीय समय के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। भारतीय टीम नीतीश रेड्डी से यह उम्मीद करेगी कि वह अपने और टीम के खाते में कुछ और रन जोड़ें, ताकि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर कम बढ़त हासिल हो सके। नीतीश अब तक अपनी पारी में 176 गेंदों का सामना कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया है।
Stumps has been called on Day Three, with play to resume at 10am tomorrow.
Nitish Kumar Reddy was the story of the day, making his maiden Test ton: https://t.co/LSqCHmFFaf pic.twitter.com/O7rNqkGXCw
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
नीतीश-सुंदर ने बचाई लाज
भारतीय टीम के लिए तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋषभ पंत एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। पंत के पवेलियन लौटने के बाद नीतीश और जडेजा ने 30 रन जोड़े। हालांकि, जडेजा भी क्रीज पर टिक नहीं सके और 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद नीतीश और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई। सुंदर ने 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया गेम में वापस लौट चुकी है।