---विज्ञापन---

IND vs AUS: हो गया तय! रोहित-गिल की वापसी पर इस पोजीशन पर खेलेंगे केएल राहुल

India vs Australia: एडिलेड टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 2, 2024 10:29
Share :
KL Rahul
KL Rahul

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका दूसरा टेस्ट अब एडिलेड में होना है। यह एक डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। टीम ने इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में प्रैक्टिस मैच खेला। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चोट से उबरने वाले शुभमन गिल भी खेले। हालांकि बल्ले से रोहित कुछ खास नहीं कर सके, जबकि गिल ने 50 रनों की पारी खेली।

उनकी इस पारी के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो पर्थ में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल को नंबर छह पर खेलना पड़ सकता है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा भी वापस आ गए हैं, जो ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ खेलेंगे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, एडिलेड से सामने आई ‘डराने’ वाली तस्वीर

चोट की वजह से पर्थ में नहीं खेले थे गिल

गिल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में उंगली में चोट लगने की वजह से नहीं खेल पाए थे। उन्हें प्रैक्टिस मैच में स्लिप में कैच लेते समय उंगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा। गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडीक्कल को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। हालांकि वो मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके और पहली पारी में बिना खाते पवेलियन लौट गए। उन्होंने दूसरी पारी में 25 रनों का योगदान दिया।

पर्थ में राहुल ने दिखाई बल्ले की चमक

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले राहुल को कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में एक बार फिर पारी की शुरुआत करनी पड़ी। हालांकि कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने इस चुनौती का डटकर सामना किया और दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 77 रनों की शानदार पारी खेली और यशस्वी के साथ 201 रनों की साझेदारी कर डाली। यह साझेदारी मैच की बेस्ट साझेदारी साबित हुई और इसने टीम की जीत की नींव रखी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के समय में होगा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Dec 02, 2024 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें