India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच का रोमांच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी है। लगातार बारिश की वजह से फैंस मैच का पूरी तरह मजा नहीं उठा पा रहे हैं। इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ने स्कोरबोर्ड पर 445 रन टांग दिए। टीम के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि जब टीम इंडिया की बैटिंग करने की बारी आई तो टीम का हाल बेहाल रहा। यहां टीम ने 74 रनों के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े।
राहुल ने मैच में 139 गेंदों पर 84 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दम पर राहुल ने साल 2020 के बाद से SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे अधिक टेस्ट औसत हासिल किया है। खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को भी पछाड़ दिया है।
TAKE A BOW, KL RAHUL. 🙇♂️🇮🇳
– 84 (139) with 8 fours. Played like a champion being the lone warrior for India. Richly deserved a century here, India’s Mr. Dependable overseas has done it again. 🫡 pic.twitter.com/XjHMoXopXV
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ड्रॉ रहने पर किसके सिर सजेगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज? कंगारुओं को लगेगा झटका!
रोहित-विराट और पंत पर भारी राहुल
राहुल ने सेना देशों में साल 2020 के बाद दस से ज्यादा पारियों में 41.1 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का 30.8, पंत का 34.8 जबकि रोहित का 33.2 का रहा है। राहुल की यह पारी इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि उन्होंने टीम की जरूरत के हिसाब से खेला। टीम को गाबा में अन्य साथी बल्लेबाजों से कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल रहा था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जिम्मेदारी से खेलते हुए जबरदस्त पारी खेली।
राहुल ने जड़ी करियर की 17वीं फिफ्टी
राहुल तीसरे दिन पूरी तरह से शांत दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने डिफेंसिव अप्रोच दिखाई। चौथे दिन राहुल को किस्मत का साथ मिला, जब कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने पहली ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। राहुल ने इसका जबरदस्त फायदा उठाया और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में एक और फिफ्टी जड़ डाली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा