Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच अब एक ऐतिहासिक मोड़ पर है। जसप्रीत बुमराह, जो इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, अब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं। आइए जानते हैं क्या है वो खास रिकॉर्ड और क्या बुमराह इस चुनौती को पार कर इतिहास रच पाएंगे?
क्या है ये खास रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9 और विकेट लेते हैं, तो वह एक सीरीज में 30 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 2000-01 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए थे।
बुमराह रच सकते हैं इतिहास
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर 9 विकेट लेने वाले बुमराह से इस मैच में भी बड़ी उम्मीदें हैं। अगर वह इस टेस्ट में 9 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह हरभजन सिंह के 32 विकेट के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं और एक तेज गेंदबाज के तौर पर इतिहास रच सकते हैं।
MCG पर नया रिकॉर्ड बनाने के करीब बुमराह
जसप्रीत बुमराह का MCG में प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। वह इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। अगर वह एक और विकेट लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर MCG में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही अगर वह 5 विकेट हासिल करते हैं, तो MCG में टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
मौके का फायदा उठाकर अपने नाम दर्ज करेंगे कई रिकॉर्ड
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर न केवल सीरीज में बढ़त लेना चाहती है, बल्कि बुमराह भी इस ऐतिहासिक मौके का फायदा उठाकर अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करना चाहेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अहम टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन निश्चित रूप से भारतीय टीम की जीत की संभावनाओं को मजबूत करेगा।