टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही कंगारू टीम ने दस साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
India vs Australia 5th Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया को भारत से 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारत ने दस साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। इस हार से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया है। भारत को सिडनी में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
नीचे पढ़ें पल-पल का पूरा अपडेट्स-
उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की सख्त जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 134-4 है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करके अपनी टीम की वापसी कराई है। इसी के साथ कंगारू टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। टीम का स्कोर 104-4 है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के 100 रन पूरे हो गए है और इस तरह वो जीत के करीब पहुंच रही है। टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 58 रनों की जरूरत है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 89 रनों की दरकार है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन के लंच-ब्रेक का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक तीन विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। टीम जीत से अभी 91 रन दूर है।
सिडनी में भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराते हुए कंगारू टीम का तीसरा विकेट झटक लिया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट झटकते हुए भारत को तीसरा विकेट दिलाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58-3 है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाते हुए खतरनाक मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई है। वो सिर्फ छह रन ही बना सके। टीम का स्कोर 52-2 है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सात ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। टीम का स्कोर 52-1 है।
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाते हुए खतरनाक सैम कोंस्टास को पवेलियन भेजा है। उन्होंने 22 रन बनाए। टीम का स्कोर 39-1 है।
कंगारू टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है, जहां उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास की जोड़ी ने पारी का आगाज किया है। टीम को जीत के लिए 162 रन बनाने हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जहां दूसरी पारी में पूरी टीम 157 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट मिला है।
मोहम्मद सिराज के रूप में भारत को नौवां झटका लगा है। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। भारत का स्कोर 156-9 है।
भारतीय बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया है, जहां अब वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इसी के साथ भारत ने आठ विकेट गंवा दिए हैं। भारत का स्कोर 156-8 है।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर नाबाद हैं।
तीसरे दिन भारत की खराब शुरुआत रही है, जहां टीम ने रविंद्र जडेजा के रूप में अपना सातवां विकेट जल्दी गंवा दिया है। उन्होंने 13 रन बनाए। भारत का स्कोर 148-7 है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 141-6 के स्कोर से की है।
पहली पारी की लीड मिलाकर टीम इंडिया के पास इस समय 145 रनों की लीड है। तीसरे दिन भारत चाहेगा कि टीम की लीड 200 के आसपास या इससे पार हो।
मैच के तीसरे दिन पूरे देश की निगाहें रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की आखिरी जोड़ी पर है। भारत को अगर मैच में जीत दर्ज करनी है तो फिर इस जोड़ी को बड़ी साझेदारी करनी होगी।