भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई है। इसी के साथ पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9-1 है।
India vs Australia 5th Test Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, जहां पूरी टीम 185 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए ऋषभ पंत ने 40 जबकि रविंद्र जडेजा ने 26 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने तीन जबकि कप्तान पैट कमिंस ने दो विकेट मिले। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर नौ रन बनाए। टीम अभी भारत से 176 रन पीछे है।
नीचे पढ़ें पूरे दिन की हाइलाइट्स-
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है, जहां सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने पारी का आगाज किया है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग अटैक की शुरुआत की है।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी 185 रनों पर खत्म हो गई है। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि जडेजा ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क के खाते में तीन विकेट आए।
टीम इंडिया ऑलआउट होने के करीब है। टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में नौवां विकेट गंवा दिया है। टीम का स्कोर 168-9 है।
भारत को वॉशिंगटन सुंदर के रूप में आठवां झटका लगा है। सुंदर ने 14 रन बनाए और पैट कमिंस का शिकार बने। भारत का स्कोर 148-8 है।
टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। टीम को रविंद्र जडेजा के रूप में सातवां झटका लगा, जहां उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया। टीम का स्कोर 134-7 है।
भारतीय टीम की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टीम ने पंत के बाद अब नीतीश रेड्डी का भी विकेट गंवा दिया है। रेड्डी अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारत का स्कोर 120-6 है।
टिक कर खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 38 रनों की जुझारू पारी का अंत हो गया है। उन्हें कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 120-5 है।
पिछले मैच में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत इस मैच में जिम्मेदारी से खेल रहे हैं। पंत इस समय 38 जबकि जडेजा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 117-4 है।
टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। अब तक जडेजा-पंत की जोड़ी पांचवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी कर चुकी है।
विराट को आउट करने के बाद कंगारू गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आ रहे हैं। भारत ने पिछले 12 ओवर में सिर्फ 15 रन बनाए हैं। भारत का स्कोर 87-4 है।
विराट के आउट होने के बाद पूरी टीम इंडिया पर दबाव साफ दिख रहा है। 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81-4 है। इस समय रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत क्रीज पर टिके हुए हैं।
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब है, जहां टीम ने विराट कोहली के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया है। विराट सिर्फ 17 रन ही बना सके। भारत का स्कोर 72-4 है।
भारतीय टीम के शुरुआती तीन विकेट हासिल करने के बाद कंगारू टीम की नजरें अब विराट कोहली के विकेट पर हैं। विराट फिलहाल 14 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम का स्कोर 67-3 है।
लंच-ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है, जहां विराट का साथ देने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।
पांचवें टेस्ट के पहले दिन का लंच-ब्रेक हो गया है। भारत ने लंच से ठीक पहले शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया, जिससे स्कोर 57-3 हो गया है। विराट 12 रन बनाकर नाबाद हैं।
दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी है।
बल्ले से सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली आउट होने से बाल-बाल बचे हैं। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ कैच को पूरा नहीं कर सके। भारत का स्कोर 33-2 है।
भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरा झटका लगा है, जहां उन्हें स्कॉट बोलैंड ने चलता किया। भारत का स्कोर 17-2 है।
टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा है, जहां वो मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 11-1 है।
भारत की पारी का आगाज हो गया है। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन एक दिन पहले ही कर दी थी। टीम ने इस मैच के लिए मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को डेब्यू करने का मौका दिया है।
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
शुभमन गिल के अलावा मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है, जो चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं।
भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से इस मैच से खुद को बाहर रखा है। उनकी जगह मैच में शुभमन गिल की वापसी हुई है।
भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। कुछ ही मिनट में टॉस होने जा रहा है।