Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। यह एक डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। पहले टेस्ट में कंगारू टीम को 295 रनों से रौंदने के बाद भारत इस लय को भुनाने की कोशिश करेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में बराबरी पर होगी। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि कैसे फैंस पिंक बॉल मैच की टिकट खरीद सकते हैं और मैच को इंजॉय कर सकते हैं।
इस तरह फैंस खरीद पाएंगे टिकट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक-बॉल टेस्ट के लिए टिकट खरीदने के लिए फैंस को सबसे पहले www.viagogo.com पर जाना होगा। यहां फैंस को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का लेबल मिलेगा, जहां कंगारू टीम के मैचों की लिस्ट है। इसके बाद फैंस को यह मैच और तारीख को चुनना होगा।
मैच के लिए फैंस को 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एक तारीख चुननी होगी। तारीख चुनने के बाद उनके पास टिकट चुनने का ऑप्शन होगा। इसके बाद उन्हें स्टेडियम का लेआउट दिखाई देगा। फैंस यहां बजट और प्रायोरिटी के हिसाब से अपनी सीट चुन सकते हैं और पेमेंट प्रोसेस को पूरा करके टिकट खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान कौन? 2 खिलाड़ियों में छिड़ी जंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया की लाइव स्ट्रीमिंग
जो फैंस मैदान से लाइव एक्शन नहीं देख पाएंगे, उनको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के प्रतिष्ठित एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस नौ बजे होगा। भारत में फैंस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जहां इसका सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
पिछली बार 36 पर ऑलआउट हो गया था भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बार जब इस मैदान पर मुकाबला हुआ था, तब भारत दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ही सिमट गया था। यह भारत का टेस्ट में अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इस मैच में भारत को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब बल्लेबाज ने निकाला जमकर गुस्सा, 7 दिन में जड़ दिए दो शतक