Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि भारत का हर खिलाड़ी इस मैच के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी जमकर तैयारियां कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने यहां कट और ऑफसाइड शॉट की जमकर प्रैक्टिस की।
बता दें कि रोहित का एडिलेड टेस्ट में खेलना तय है। हालांकि रोहित के बैटिंग ऑर्डर को लेकर टीम में टेंशन जरूर है, जिससे पता चलता है कि कप्तान के या तो ओपनिंग या फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। सोमवार को भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन ने रोहित के लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि टॉप चार बल्लेबाज किसी भी बैटिंग ऑर्डर के स्तंभ होते हैं और रोहित भी इनमें से एक हैं। उनके मुताबिक रोहित को बैटिंग में ज्यादा नीचे नहीं आना चाहिए।
Captain Rohit Sharma in batting practice session at Adelaide oval before the pink ball test.🔥😍 #INDvsAUS
The boss getting ready for comeback @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/Sy5QXDAlXk
---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 3, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट की जंग, फैंस इस तरह खरीद पाएंगे टिकट
पर्थ में चला यशस्वी-राहुल का जादू
रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में भारत की यादगार जीत में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी का अहम योगदान था। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में रिकॉर्डतोड़ 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। उनकी इस पारी को देखकर कई लोगों का मानना है कि टीम को इस जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। हरभजन के मुताबिक रोहित या तो जायसवाल के साथ ओपनिंग पर आएंगे, जिससे राहुल नंबर तीन पर खेल सके। या फिर वो खुद भी नंबर तीन पर खेल सकते हैं।
एडिलेड में फिर से पिंक बॉल का चैलेंज
शुक्रवार से एडिलेड में शुरू होने वाला डे-नाइट टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाला यह मैच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहने वाला है। इसको देखते हुए रोहित का फॉर्म और बैटिंग ऑर्डर में उनकी मौजूदगी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने ढूंढी स्विंग की ‘काट’, कितना कामयाब होगा प्लान?