IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया की निगाह मेलबर्न में वापसी करने पर होगी। इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पर टिकी हुई है। बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वहीं, मेलबर्न टेस्ट मैच में बुमराह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
बुमराह बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह से पार पाना आसान नहीं रहा है। हर मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बुमराह के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वो चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में इस वेन्यू पर कुल 16 विकेट हो जाएंगे। इसके साथ ही वो MSG में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने इस वेन्यू पर अब तक 15 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में अनिल कुंबले का भी नाम है। उन्होंने इस वेन्यू पर 6 पारियों में 15 विकेट लिए हैं। ऐसे में उनके पास अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
At the time of retirement, R Ashwin’s Test wicket haul in this cycle is second only to Jasprit Bumrah 😮
More stats ➡️ https://t.co/K33dMiDEak #AUSVIND pic.twitter.com/UboQ9Px6jK
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 20, 2024
MCG पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह | 15 विकेट |
अनिल कुंबले | 15 विकेट |
कपिल देव | 14 विकेट |
आर अश्विन | 14 विकेट |
उमेश यादव | 13 विकेट |
It’s truly been an honour and a privilege to play with you and share the dressing room with you. The way you are on and off the field is remarkable. You are someone I have always looked upto. Congratulations Ash on a wonderful career, the impact you’ve had on cricket in India and… pic.twitter.com/hlM1Lz5XbK
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) December 18, 2024
बॉक्सिंग डे टेस्ट में रहा है टीम इंडिया का जलवा
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर को चौथा टेस्ट मैच होगा। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 2018 और 2020 में खेले गए पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इन दोनों मैचों में बुमराह का जलवा देखने को मिला था। इस साल भी बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में फैंस उनसे एक बार से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।