IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में अब दोनों ही टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। वहीं, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ी टीम
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ये मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने टीम को छोड़ दिया है। ये खिलाड़ी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा था। लेकिन इसके बाद भी अचानक से इस खिलाड़ी ने टीम को छोड़ दिया। इस खिलाड़ी का नाम जोश इंग्लिस है। जोश इंग्लिस पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अभी तक उन्हें किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है।
A mix-up and Josh Inglis gets run out one shy of 50 😳#BBL14 pic.twitter.com/5KH7Pt6eM3
---विज्ञापन---— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2024
BBL में खेलते हुए आए नजर
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम को छोड़ने के बाद जोश इंग्लिस बिग बैश लीग यानी BBL में खेलते हुए नजर आए। BBL में वो पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम का हिस्सा हैं। होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रन आउट होने की वजह से वो फिफ्टी बनाने से चूक गए। हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी और होबार्ट हरिकेंस 4 गेंद शेष रहते 8 विकेट से पर्थ स्कॉर्चर्स को हरा दिया।
OUR VERY OWN MR 360 JOSH INGLIS . GOOD THING KEEPS LOOKING FOR AREAS TO SCORE . 49 ( 34 ) . RUN OUT BUT PLAYED WELL #PBKS #IPL2025 pic.twitter.com/tMakoBFh1e
— AARYAN (@AARYAN0791) December 21, 2024
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।